अक्टूबर 7, 2025 6:07 अपराह्न

printer

वियतनाम के उत्‍तरी हिस्‍सों में इस महीने मूसलाधार वर्षा और मेटमो तूफान के कारण हनोई के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है

वियतनाम के उत्‍तरी हिस्‍सों में इस महीने मूसलाधार वर्षा और मेटमो तूफान के कारण हनोई के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। सड़कें नदियों में तब्‍दील हो गई हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित है। स्‍थानीय मीडिया ने बताया कि पानी भर जाना अब नियमित संकट बन गया है और हर बार बारिश के समय नए संकट खड़े हो जाते हैं। बारिश के कारण स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं और नाई बाई हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है।