वियतनाम की हालोंग खाड़ी में आज एक पर्यटक नौका के पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मृत्यु हो गई है जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। 12 अन्य लोगों को बचा लिया गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार, 14 लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्य जारी है। नौका में कथित तौर पर 53 लोग सवार थे, जिनमें 48 पर्यटक और पाँच चालक दल के सदस्य शामिल थे। नौका में सवार लोगों की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। नौका पलटने की यह घटना खाड़ी की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक, दाऊ गो गुफा के पास हुई।
हालोंग खाड़ी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जिसमें लगभग एक हजार छह सौ चूना पत्थर के द्वीप और छोटी टापू शामिल हैं।