सितम्बर 13, 2023 8:09 अपराह्न | वियतनाम आग

printer

वियतनाम की राजधानी हनोई में एक इमारत में भीषण आग लगने से 56 लोगों की मौत और 37 अन्‍य घायल

वियतनाम की राजधानी हनोई में एक इमारत में भीषण आग लगने से 56 लोगों की मौत हो गई है और 37 अन्‍य घायल हो गये हैं। सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार नौ मंजिला इस इमारत में से 70 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। रात में लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन बचाव अभियान जारी है। खबरों में कहा गया है कि जिस समय आग लगी कई लोग इमारत के अन्‍दर थे। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।