जुलाई 8, 2025 12:51 अपराह्न

printer

वियतनाम और चीन में व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमति, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बनी रणनीति

वियतनाम और चीन, परस्‍पर व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं। ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक के दौरान यह सहमति बनी है। यह कदम अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। इसके तहत अमरीका को वियतनाम से सभी निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्‍क लगाया जाएगा और तीसरे देशों से वियतनाम के माध्यम से ट्रांस शिपमेंट पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।

 

    वियतनाम सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्‍ह ने रियो डी जेनेरियो में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की। उन्‍होंने अन्य रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ अपने व्यापार संबंधों को बढ़ाने का फैसला किया है।