विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि वे अहमदाबाद विमान हादसे के संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रंगेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के संपर्क में हैं। डॉ. जयशंकर ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कल अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के मृतकों में 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल हैं।
Site Admin | जून 13, 2025 1:49 अपराह्न
विमान हादसे के संबंध में ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के विदेश मंत्रियों के संपर्क में: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
