अक्टूबर 28, 2025 9:12 अपराह्न

printer

विमान दुर्घटना जांच में विशेषज्ञता साझा करना सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक: नागरिक उड्डयन मंत्री

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि विमान दुर्घटना और जाँच में विशेषज्ञता और अनुभव साझा करना, निरंतर सुरक्षा और लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। नई दिल्ली में एशिया प्रशांत दुर्घटना जाँच समूह 2025 की 13वीं बैठक आयोजित की गई। श्री नायडू ने बताया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र सदस्य देशों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से सुरक्षा निगरानी और दुर्घटना रोकथाम में मानक स्थापित कर रहा है। श्री नायूड ने कहा कि भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के पड़ोसी देशों को अपनी विशेषज्ञता और सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। यह दो दिवसीय कार्यशाला प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग सहित विमान दुर्घटना जाँच के मुख्‍य पहलुओं पर केंद्रित है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला