जून 14, 2025 12:16 अपराह्न

printer

विमान दुर्घटना की जांच के लिए सरकार ने गठित की उच्चस्तरीय बहुपक्षीय समिति

सरकार ने एक उच्‍चस्‍तरीय बहुपक्षीय समिति गठित की है, जो बृहस्‍पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या एआई-171 के दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी। नागर विमानन मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि यह समिति मौजूदा मानक संचालन प्रक्रिया और ऐसी घटनाओं को रोकने तथा निपटने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जांच करेगी। समिति, भविष्‍य में ऐसी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए व्‍यापक दिशा-निर्देश का सुझाव भी देगी। सरकार ने कहा है कि यह समिति व‍िभिन्‍न संस्‍थाओं द्वारा की जा रही जांच से अलग होगी और ऐसी घटनाओं से निपटने लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने पर ध्‍यान देगी।   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला