दिसम्बर 8, 2025 5:17 अपराह्न

printer

विमानन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है: नागर विमानन मंत्री

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा है कि हवाई यात्रा की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उड़ान ड्यूटी समय सीमा- एफडीटीएल दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन से संबंधित पूरक प्रश्नों के उत्तर में श्री नायडू ने राज्यसभा को बताया कि सरकार कई उड़ानों के रद्द होने की स्थिति की जांच कर रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। श्री नायडू ने कहा कि अगर नागर विमानन क्षेत्र में कार्यरत किसी भी व्यक्ति, संगठन या ऑपरेटर द्वारा दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो सरकार सख्त कार्रवाई करके सभी एयरलाइनों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेगी।

 

श्री नायडू ने कहा कि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा इंडिगो के क्रू मैम्‍बर्स की कार्यसूची और परिचालन योजना से जुड़ी थी, इसका विमान रखरखाव से कोई संबंध नहीं था। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय ने इसी महीने की पहली तारीख को इंडिगो के साथ एफडीटीएल एक बैठक भी की थी लेकिन उस समय इंडिगो ने क्रू मैम्‍बर्स की कार्यसूची का मुद्दा नहीं उठाया था।

 

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने राज्यसभा को बताया है कि सरकार ने कुछ उड़ानों के रद्द होने और क्षमता की कमी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए पूरे देश में हवाई किराए की सीमा तय कर दी है। श्री नायडू ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि सरकार ने दूरी के आधार पर चार मूल्य निर्धारण स्लैब बनाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नियमित सीज़न में हवाई किराए की सीमा पर लगातार नज़र रख रही है और किसी विशेष सीज़न में किराए में वृद्धि होने पर कड़ी कार्रवाई भी की है। श्री नायडु ने कहा कि सरकार हवाई किराए की लगातार निगरानी करेगी ताकि यात्रियों का शोषण न हो। उन्होंने यह भी बताया कि उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को 569 करोड़ रुपये वापस किए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला