दिल्ली सरकार खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए विभिन्न विद्यालयों में दस हजार एयर प्यूरीफायर लगाएगी। संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत पहले चरण में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना शुरू कर दी गई है।
श्री सूद ने कहा कि पूर्व दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे केवल विज्ञापन और जनसंपर्क गतिविधियों में ही रुचि रखते थे। श्री सूद ने बताया कि पूर्व सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के हरित क्षेत्र में 30 प्रतिशत वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किए थे जिसका उद्देश्य हवा को साफ करना नहीं, बल्कि आंकड़ों को साफ करना था।