मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 9:01 अपराह्न | उत्‍तर प्रदेश-प्रचार

printer

विभिन्‍न राजनीतिक पार्टियों के मुख्‍य प्रचारक और वरिष्‍ठ नेता उत्‍तर प्रदेश में विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं और रोड-शो कर रहे हैं।

 

    उत्‍तर प्रदेश में विभिन्‍न राजनीतिक पार्टियों के मुख्‍य प्रचारक और वरिष्‍ठ नेता विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों में अपने-अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाएं और रोड-शो कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता योगी आदित्‍यनाथ ने आज हाथरस, फिरोजाबाद और औरैया में पार्टी के उम्‍मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कीं।

    योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-आईएनडीआई गठबंधन का आधार भ्रष्‍टाचार और भाई-भतीजावाद है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर एक सौ चालीस करोड लोगों को विश्‍वास है। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की सहानुभूति गरीबों पर नहीं है।

    समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और कन्‍नौज लोकसभा सीट के उम्‍मीदवार अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में एक चुनावी रैली को संबोधित किया तथा कन्नौज में एक रोड-शो किया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान लोग मुद्रास्‍फीति से परेशान हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार सत्‍ता में आयेगी तो गरीब किसानों के ऋण माफ कर दिये जायेंगे।

     केन्‍द्रीय मंत्री और भाजपा की नेता मीनाक्षी लेखी ने कानपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्‍मेलन को संबोधित किया।