विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के शोर-शराबे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले दूसरे स्थगन के बाद जब दोपहर बाद दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कलिता ने समुद्री माल परिवहन विधेयक, 2025 पर चर्चा और पारित कराने की कार्यवाही शुरू करनी चाही लेकिन विपक्ष ने विरोध जारी रखा। इसलिए सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले सदन की कार्यवाही आज जब सुबह 11 बजे शुरू हुई तो ए. आई. ए. डी. एम. के. सांसदों एम. धनपाल और आई. एस. इन्बादुरई ने शपथ ली। उपसभापति हरिवंश ने कहा कि उन्हें विभिन्न मुद्दों से संबंधित विभिन्न राजनीतिक दलों से स्थगन के 26 नोटिस मिले हैं लेकिन नियम को ध्यान में रखते हुए उन्हें खारिज कर दिया गया है। उसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।