अप्रैल 8, 2024 10:49 पूर्वाह्न

printer

विभिन्न पेंशन विकल्पों के बारे में आज रात 9:30 बजे कार्यक्रम प्रसारित करेगा आकाशवाणी

आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग से आज रात प्रसारित होने वाले साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ का विषय है- ‘आम जनता के लिए उपलब्ध पेंशन विकल्प।’ वित्‍त और आर्थिक विशेषज्ञ बलवंत जैन और शरद कोहली श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पेंशन विकल्‍पों और उन्हें चुनने के बारे में प्रश्न पूछे जा सकेंगे। यह कार्यक्रम रात 9:30 बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।

श्रोता टेलीफोन नम्बर 011-23421050 और 011-23314444 पर प्रश्न पूछ सकते हैं। व्हाट्सएप नम्बर 9289094044 पर भी प्रश्न भेजे जा सकते हैं। यह कार्यक्रम आकाशवाणी की वेबसाइट https://newsonair.gov.in/ और यू-ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।