प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता आज चुनाव प्रचार करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रायबरेली में रैली को संबोधित करेंगे। इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रायबरेली संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री आज प्रतापगढ़ जिले में भी एक रैली को सम्बोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर, बहराइच और अमेठी में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त रूप से बाराबंकी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में रैली को सम्बोधित करेंगे। सपा मुखिया लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय सीट के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय फैजाबाद और अम्बेडकरनगर जिलों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी आएंगे । वह कल शाम पांच किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल होंगे जिसके जरिये काशी में लघु भारत की तस्वीर दिखाने का प्रयास होगा । परसों दर्शन पूजन करने के बाद वह कलक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे।
उनके दौरे और रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम वाराणसी पहुंच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की। दोनों वरिष्ठ नेता दशाश्वमेघ घाट पर विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए । उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी भी मौजूद रहे । उन्होंने भाजपा की तरफ से आयोजित ड्रोन शो भी देखा जिसमें सरकार के विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।