जून 18, 2024 7:49 अपराह्न

printer

विभिन्न जिलों में 44 गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण और विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 44 गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण और विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुधन विभाग को आदेश जारी किया है कि पांच लाख 28 हजार रुपये की धनराशि से 15 जिलों में गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण और विकास को सुनिश्चित किया जाए।

 

इसी क्रम में बरेली, उन्नाव, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, मथुरा, सम्भल, रायबरेली, अमेठी, हरदोई, फतेहपुर, मुरादाबाद और आगरा जिले के अंतर्गत आने वाले कुछ कस्बों में गो संरक्षण केंद्रों का निर्माण और विकास किया जाएगा।