केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर आज से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के चिंगराजपारा स्थित शासकीय स्कूल परिसर में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर विभाजन की त्रासदी को भोगने वाले लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि हर साल चौदह अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है।
इसके तहत वास्तविक चित्रों को संग्रहित कर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा कक्षा नवमीं के सौ छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। चित्र प्रदर्शनी के पहले दिन आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं, कल निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
वहीं, रायपुर रेलवे स्टेशन में भी आज विभाजन विभीषिका को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।