छत्तीसगढ़ के वन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक हुई। बैठक में बरसात के मौसम में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आने पर उससे निपटने की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। वहीं, बाढ़ के दौरान राहत शिविरों की व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही और तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गई।
श्रीमती शर्मा ने पहुंचविहीन क्षेत्रों में सभी आवश्यक सामग्रियों का भंडारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक बारिश होने पर नदियों और बड़े जलाशयों के जलस्तर पर सतत् निगरानी रखने को कहा। साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। वहीं, बांधों का जलस्तर बढ़ने पर जल निकासी के लिए निचले जिलों और सीमावर्ती राज्यों को बारह घंटे पहले सूचित करने को कहा।
उन्होंने जर्जर भवनों में निवासरत् लोगों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से बसाए जाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।