मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों के सचिवों और विभागाध्यक्षों को ऋण वितरण और अदायगियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नाबार्ड को प्रस्तावों की स्वीकृति में भी तेजी लाने को कहा है। आज सचिवालय में नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों की संवितरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसलिए सभी विभागों को इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने प्रस्तावों की लगातार निगरानी करने के निर्देश भी दिए। एक अन्य बैठक की समीक्षा करते हुए श्रीमती रतूड़ी ने सभी विभागों को राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी विभागों के सचिवों को अगले बजट के प्रस्तावों पर तेजी से कार्य करते हुए समय भेजने के भी निर्देश दिए।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 6:27 अपराह्न
विभागों के सचिवों और विभागाध्यक्षों को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश
