दिसम्बर 1, 2025 4:15 अपराह्न

printer

विपक्ष के हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

विभिन्‍न राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण – एसआईआर सहित विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।

 

 जब दूसरे स्‍थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने मणिपुर माल और सेवाएं कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025 को विचार और पारित करने के लिए पेश किया। इस बिल का उद्देश्‍य मणिपुर माल और सेवाएं कर अधिनियम, 2017 में बदलाव करना है। विपक्ष के हंगामे के बीच बिल को ध्‍वनि मत से पास कर दिया गया।

 

इससे पहले, जब पहली बार स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर और दूसरे मुद्दों पर नारेबाजी शुरू कर दी और सदन के बीच में आ गए। वे एसआईआर मुद्दे उत्‍पादों पर उत्‍पाद शुल्‍क लगाने के लिए केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया। वित्‍त मंत्री ने पान मसाला जैसी विशेष चीज़ों के निर्माण पर उप कर लगाने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा से राष्‍ट्रीय सुरक्षा उप कर सेस विधेयक 2025 भी पेश किया। सदन ने जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2025 पर प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश करने का समय भी शीतकालीन अधिवेशन 2025 के दूसरे हफ़्ते के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया। निचले सदन ने दीवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, 2025 पर प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश करने का समय भी सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया। विपक्ष के विरोध के बीच, पीठासीन अधिकारी ने विरोध कर रहे सदस्यों से सदन को चलने देने का आग्रह किया। शोर-शराबा जारी रहने पर सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

इससे पहले, जब लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, तो लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदन के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक जप्रकट किया और श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र, कर्नल (सेवानिवृत्‍त) सोना राम चौधरी, प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ​​और रवि नाइक को श्रद्धांजलि दी गई। श्री बिरला ने सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया, जिसके बाद सदन ने उनकी याद में मौन रखा। सदन ने आईसीसी महिला विश्‍व कप 2025 जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम और महिला टी 20 क्रिकेट ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। सदन ने विश्‍व कप 2025 जीतने पर महिला कबड्डी टीम को भी बधाई दी। सांसदों ने डेफलिम्पिक्‍स में 20 पदक जीतने वाले एथलीट्स की भी तारीफ की।

 

जब लोकसभा में प्रश्‍न काल शुरू हुआ, तो कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्‍य विपक्षी सदस्‍यों ने एसआईआर सहित विभिन्‍न मुद्दों पर नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने विरोध कर रहे सदस्‍यों के व्‍यवहार पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही में रुकावट डालना ठीक नहीं है। अपील के बावजूद, विपक्षी सांसदों ने विरोध जारी रखा, जिसके बाद श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।