राज्यसभा में कल अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर आम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ विपक्षी दलों ने आज संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके, राजद, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, डीएमके सांसद टी आर बालू और आरजेडी के मनोज झा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. आम्बेडकर का अपमान किया था। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए श्री सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कारण डॉ. आम्बेडकर को उस समय के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।