मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

विपक्षी दलों के पास सर्वमान्‍य नेता का अभावः जे0 पी0 नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे0 पी0 नड्डा ने कल केरल के कोझिकोड में रोड शो किया। कोझिकोड संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्‍मीदवार एम. टी. रमेश के समर्थन में यह रैली आयोजित की गई।

 

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा पिछले दस वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और अन्‍य सुविधा वंचित लोगों सहित समाज के सभी वर्गों का ध्‍यान रखा है। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास सर्वमान्‍य नेता का अभाव है, क्योंकि वे या तो जेल में हैं या फिर जमानत पर हैं।

 

केरल में यूडीएफ और एलडीएफ को एक ही सिक्‍के का दो पहलू बताते हुए उन्‍होंने आरोप लगाया कि इन दोनों की रुचि केवल भ्रष्‍टाचार में है। राज्‍य में भ्रष्‍टाचार और लूट का बोलबाला है। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा स्‍थानीय स्‍तर पर ये दोनों मोर्चे एक-दूसरे के खिलाफ हैं, लेकिन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इनका हाथ मिलाना ढोंग और विचारों में असमंजस की स्थिति दर्शाता है।