दिसम्बर 3, 2025 8:54 अपराह्न

printer

विनिर्माण क्षेत्र में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए नवाचार, गुणवत्ता, डिज़ाइन और दक्षता महत्वपूर्ण: गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विनिर्माण क्षेत्र में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए नवाचार, गुणवत्ता, डिज़ाइन, स्थिरता और दक्षता को महत्वपूर्ण बताया है। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा नई दिल्ली में आयोजित इंडिया एज कार्यक्रम में श्री गोयल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपयोग के इलैक्ट्रिक उपकरण, रसायनों और पेट्रोकेमिकल्स जैसे नए क्षेत्रों से भारत का विनिर्माण उत्पादन विविधतापूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों में भारत की मज़बूत उपस्थिति के बाद घरेलू स्‍तर पर भी प्रतिस्पर्धी वातावरण तैयार करना होगा। केन्‍द्रीय मंत्री ने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर बल देते हुए घरेलू विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की बात कही।

श्री गोयल ने अनुपालन को आसान बनाने, पुराने प्रावधानों को हटाने और चार श्रम संहिताओं को लागू करने सहित कानूनी ढाँचे के आधुनिकीकरण के लिए चल रहे सरकारी प्रयासों का उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि नई श्रम संहिताओं से न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित होगी और सामाजिक सुरक्षा तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।