मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 8:46 अपराह्न

printer

विनिर्माण क्षेत्र की मजबूती से सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 4% की वार्षिक वृद्धि

विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से इस साल सितम्‍बर में देश के औद्योगिक उत्‍पादन में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक-आई आई पी के तीन प्रमुख घटकों में विनिर्माण क्षेत्र में चार दशमलव आठ प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में तीन दशमलव एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। हालांकि, खनन क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहा और इसमें शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, इस वर्ष अगस्त के लिए आईआईपी वृद्धि दर को संशोधित कर चार दशमलव एक प्रतिशत कर दिया गया है।