प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनाशकारी भूकंप के बाद म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से फोन पर बातचीत की। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने भूकंप से हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में भारत इस मुश्किल घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। श्री मोदी ने यह भी बताया कि ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
Site Admin | मार्च 29, 2025 2:04 अपराह्न
विनाशकारी भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से फोन पर की बातचीत
