जुलाई 25, 2024 4:15 अपराह्न

printer

विधायक जेपी पटेल और लोबिन हेंब्रम के दलबदल मामले में सुनवाई पूरी

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण ने विधायक जेपी पटेल और लोबिन हेंब्रम के दलबदल मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है। इसे लेकर वादी और प्रतिवादी को लिखित जवाब देने को कहा गया है। गौरतलब है कि राजमहल लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय और भारतीय जनता पार्टी के विधायक जेपी पटेल ने कांग्रेस के टिकट पर हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।