मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2023 7:52 अपराह्न

printer

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मैहरे में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन उनका किया निपटारा

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार को मैहरे स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने अन्य जनसमस्याओं को भी अतिशीघ्र निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इंद्र दत्त लखनपाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के 10 लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए कुल 15 लाख रुपये के चेक भी वितरित किए। उन्होंने अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना के 17 लाभार्थियों को भी कुल साढे आठ लाख रुपये के चेक प्रदान किए।

 इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के सभी क्षेत्रों के चहुमुखी विकास और समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सरकार की ओर से कई सराहनीय निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र लोग इनका लाभ उठा सकें। लखनपाल ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रतिदिन सरकारी कार्यालयों में आने वाले सभी लोगों की हर संभव मदद करें और यदि ये लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो इनका मार्गदर्शन भी करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला