बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की एक रिक्त सीट के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आज से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी दो जुलाई तक नामांकन पत्र भर सकेेंगे। तीन जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और पांच जुलाई तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। बारह जुलाई को मतदान के बाद उसी दिन मतों की गिनती की जाएगी।
गौरतलब है कि यह सीट राजद के रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद से रिक्त है।