निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उपचुनाव की अधिसूचना ग्यारह नवंबर को जारी होगी और इसी दिन से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू होगा। प्रत्याशी अठारह नवंबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे। उन्नीस नवंबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी जबकि प्रत्याशी इक्कीस नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे।
मतदान पाँच दिसम्बर को होगा और मतों की गिनती नौ दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि देवेशचन्द्र ठाकुर के सांसद बन जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। वे सांसद चुने जाने के पहले विधान परिषद के सभापति भी थे ।