मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 1:19 अपराह्न

printer

विधानसभा में हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के विरोध में भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा के बजट सत्र के 19वें दिन की कार्यवाही शुरु होते ही हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हुई झड़प की घटना के विरोध में भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। विपक्षी सदस्य वेल में घुस गये। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने उन्हें समझा कर अपने स्थान पर भेजा। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाना चाहिए।

सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इससे पहले प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने आज घटना के विरोध में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस पर पलटवार करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने आरोप लगाया कि विपक्ष लगातार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। सदन के बाहर उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेगी।