छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने प्रदेश में कराए जा रहे धर्मांतरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने ध्यानाकर्षण के जरिए यह मामला उठाया। श्री चंद्राकर ने गैर सरकारी संगठनों द्वारा करवाए जा रहे धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया।
जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि विदेशी फंडिंग की जांच और कार्यवाही का अधिकार केंद्र सरकार के पास है। छत्तीसगढ़ में तीन सौ चौंसठ संस्थाएं थी. जांच के बाद चौरासी संस्थाओं की फंडिंग रोकी गई और एक सौ सत्ताईस संस्थाओं की वैधता समाप्त की गई है।
अजय चंद्राकर ने पूछा कि नए कानून बनाने के लिए सरकार कोई प्रावधान करने जा रही है या नहीं। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू है। जल्द ही इसमें नए प्रावधान शामिल किए जाएंगे।