अक्टूबर 29, 2024 3:55 अपराह्न

printer

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राज्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राज्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा आज वोट फॉर रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अधिकारियों और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

 

इधर हजारीबाग में शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन, स्वीप सेल द्वारा आज से दो दिवसीय आर्ट 81 आधारित फेस्टिवल का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग के कला प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने कहा कि  जिला प्रशासन चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी करेगा।