विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और एफएलसी सुपरवाइजर की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम और वीवीपैट से जुड़े प्रोटोकॉल की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। कार्यशाला में भारत निर्वाचन आय़ोग के सचिव बीसी पात्रा और कई अधिकारी भी मौजूद थे।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 7:55 अपराह्न
विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई