झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से एक अरब 47 करोड़ रुपये से अधिक राशि जब्त की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 31 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।
सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में चुनाव प्रचार चल रहा है।