मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 8, 2024 3:51 अपराह्न

printer

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर में मतदान के दिन बुधवार 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश रहेगा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस दिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों-निगमों एवं अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों और अन्य प्रतिष्ठानों में भी छुट्टी रहेगी। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी इस दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा।

 जिलाधीश ने बताया कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रमाण के रूप में संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की है।