विधानसभा के मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 का कल पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। इसके अगले दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। वर्तमान सत्र में सरकार विधेयक भी ला सकती है। वहीं सत्र के आखिरी दिन दो अगस्त को गैर सरकारी संकल्प होंगे। मानसून सत्र के मुद्दे पर भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम सात बजे से प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर समेत पार्टी के सभी विधायक हिस्सा लेंगे।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 4:50 अपराह्न
विधानसभा के मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 का कल पहला अनुपूरक बजट पेश होगा
