मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 5:01 अपराह्न

printer

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने धार क्षेत्र की 7 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की पांवटा साहिब उपमंडल में पड़ने वाले धारटी धार क्षेत्र की 7 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। 
   विधानसभा उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रवासियों से प्राप्त जनसमस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांवटा साहिब उपमंडल में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उन सभी विकास कार्यों में तीव्रता लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए धन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है, उन विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए ताकि आमजन इन से लाभान्वित हो सकें। 
  उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों में धन अपेक्षित है, उसके लिए विभागीय स्तर पर पुरजोर कोशिश की जाए और वह स्वयं भी सरकार के समक्ष मामला उठाएंगे।
 विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत पांवटा साहिब उपमंडल में 7 पंचायतें शामिल है, जिसमें कांडो कात्याड, मालगी, छछेती , बारथल मधाना , कटवाड़ी बागडथ, भरोग भनेड़ी और बनेत हालदाड़ी,सहित सात पंचायतें शामिल है। 
   विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र  नाहन, संगडाह और पांवटा साहिब सहित 3 सबडिवीजन में बंटा हुआ है। 
उन्होने कहा कि इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य और जनसमस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बनाएं। 
   उन्होंने कहा कि रेणुका जी  क्षेत्र की धारटी धार क्षेत्र की इन 7 पंचायतों में मुख्यता सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या है जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाए और जो विकास कार्य चल रहे हैं, उसमें गति लाई जाए। 
    उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में जिन विषयों और समस्याओं पर विचार किया गया है उनकी आगामी 3 माह के दौरान दोबारा समीक्षा की जाएगी।
   विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभाग को विभिन्न सड़कों तथा अन्य निर्माण कार्य के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामलों को समय पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को गंभीरता पूरा करना चाहिए ताकि सभी सरकारी योजनाएं समय पर पूरी की जा सके।