प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने इन उपचुनावों के लिए सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 21 जून है। नामांकन के चौथे दिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने हमीरपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं देहरा व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बाबा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु उनके साथ मौजूद रहेंगे।