मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:52 अपराह्न

printer

विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर होंगी कांग्रेस प्रत्याशी

प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने इन उपचुनावों के लिए सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

 

हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 21 जून है। नामांकन के चौथे दिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने हमीरपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं देहरा व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

 

नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बाबा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु उनके साथ मौजूद रहेंगे।