सितम्बर 27, 2024 9:15 अपराह्न

printer

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंघानिया ने किया भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का शुभारम्भ

 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुरु हुआ। मैच के पहले दिन आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक कानपुर में हल्की से भारी बारिश के आसार है, जिसका असर खेल पर पड़ सकता है।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज शुरू हुए भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का शुभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंघानिया ने घंटी बजाकर किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। खराब मौसम के चलते पहले दिन केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका जिसमे बांग्लादेश ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाये है। मोमिनुल हक़ 40 और मुस्तफिकुर रहीम 6 रन बना चुके है। गेंदबाज़ी में आकाशदीप ने दो विकेट चटका, जबकि आर अश्विन ने एक को पवेलियन भेजा।