हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने दिनांक 12 जून 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पुस्तकालय कक्ष में एक विशेष समारोह के दौरान छ: नवनियुक्त विधायकों को सदस्य पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में 18. धर्मशाला से माननीय सदस्य श्री सुधीर शर्माए 21 लाहौल एवं स्पीति से सुश्री अनुराधा राणाए 37- सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह 39. बड़सर से श्री इन्द्र दत्त लखनपालए 42 – गगरेट से श्री राकेश कालिया तथा 45 -कुटलैहड़ से श्री विवेक शर्मा ;विक्कूद्ध शामिल थे।
शपथ समारोह के दौरान हि0प्र0 के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम ठाकुर उप.मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री विधान सभा उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 कर्नल धनी राम शांडिल कृषि मंत्री हि0 प्र0 श्री चन्द्र कुमार उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी शिक्ष मंत्री हि0 प्र0 श्री रोहित ठाकुर संसदीय सचिवगण राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार व श्री गंगू राम मुसाफिर जिलाधीश शिमला श्री अनुपम कश्यप पुलिस अधीक्षक जिला शिमला श्री संजीव गांधी तथा अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे। विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा ने माननीय अध्यक्ष की अनुमति लेने के उपरान्त कार्यवाही का संचालन किया।
शपथ उपरान्त मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि आज नवनिर्वाचित छ: माननीय सदस्यों ने विधान सभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण की है तथा मैं इन सभी विधायकों को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएँ देता हूँ। पठानियां ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि ये सभी अपना बहुमुल्य सहयोग मुझे देंगे तथा मैं इन्हें पूरा संरक्षण दूँगा। श्री पठानियां ने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूँ कि ये सभी अपने. अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की उपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे तथा समर्पण की भावना से जनहित में कार्य करेंगे तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान ढूँढने का प्रयास करेंगे।