मार्च 25, 2025 10:14 अपराह्न

printer

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रतीक चिह्न का लोकार्पण किया

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने आज विधानभवन देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रतीक चिह्न का लोकार्पण किया।
 
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह संस्थान संसदीय परंपराओं, विधायी शोध और प्रशिक्षण को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का यह प्रतीक चिह्न इसकी पहचान को और सशक्त करेगा तथा इसके उद्देश्य को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करेगा।
 
यह प्रतीक चिह्न उत्तराखंड की समृद्ध संसदीय परंपरा, शोध एवं अध्ययन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्थान उत्तराखंड और देशभर के विधायकों, शोधकर्ताओं और संसदीय अध्ययन में रुचि रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले दिनों गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शोध संस्थान के मुख्यालय का शुभारंभ किया था।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला