यू०पी०सी०एल ने विद्युत वितरण प्रणाली को अधिक सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से एक नई तकनीक, रियल टाइम डाटा अधिग्रहण प्रणाली (आरटी-डी०ए०एस) का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन शुरू किया है। इस योजना को राज्य सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार की सहायता से संचालित पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत लागू किया जा रहा है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस तकनीक के इस्तेमाल से राज्य में बिजली वितरण नेटवर्क को आधुनिक और विश्वसनीय बनाने में बड़ी सफलता मिलेगी। इससे अनियोजित बिजली कटौती की घटनाओं को कम करते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। यह परियोजना डिजिटलीकरण के युग में उत्तराखंड के ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है।
योजना के तहत उत्तराखंड के 215 उपसंस्थानों पर वास्तविक समय डेटा अधिकरण प्रणाली, आरटी-डी०ए०एस प्रणाली स्थापित की जा रही है। अब तक कुल 103 उपसंस्थानों में इस प्रणाली की स्थापना पूरी हो चुकी है।