मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 5:44 अपराह्न

printer

विद्युत मंत्रालय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2024 किया जारी

विद्युत मंत्रालय ने आज राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (एसईईआई) 2024 जारी किया है। यह सूचकांक राज्‍यों में ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में बेहतर कार्यप्रणाली को बढावा देने, ऊर्जा के उपयोग की निगरानी करने और प्रतिस्पर्धात्मक सुधार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सूचकांक के अनुसार, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम और त्रिपुरा हैं। मंत्रालय ने कहा कि सूचकांक का छठा संस्करण सात प्रमुख मांग क्षेत्रों के 66 संकेतकों पर आधारित है। इनमें भवन, उद्योग, नगरपालिका सेवाएँ, परिवहन, कृषि, बिजली वितरण कंपनियाँ और विभिन्न क्षेत्रों की पहल शामिल हैं। एसईईआई 2024 वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 36 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा दक्षता प्रदर्शन का आकलन करता है।