जनवरी 23, 2026 3:17 अपराह्न

printer

विद्युत मंत्रालय गणतंत्र दिवस परेड में प्रस्तुत करेगा भव्य झांकी

विद्युत मंत्रालय इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में ‘प्रकाश गंगा: आत्मनिर्भर और विकसित भारत को शक्ति प्रदान करना’ शीर्षक से अपनी भव्य झांकी प्रस्तुत करेगा। यह झांकी विद्युत क्षेत्र में देश की परिवर्तनकारी यात्रा और स्वच्छ तथा सतत ऊर्जा में इसके नेतृत्व को प्रदर्शित करेगी।

झांकी में सार्वभौमिक विद्युत उपलब्धता से लेकर वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्‍वकर्ता के रूप में देश के विकास को प्रस्‍तुत किया जाएगा। प्रकाश गंगा का अर्थ है प्रकाश की नदी जो परस्पर जुड़े राष्ट्रीय ग्रिड में विद्युत के निर्बाध और निरंतर प्रवाह का प्रतीक है।