विद्युत नियामक आयोग-आपके द्वार’ अभियान के तहत पिथौरागढ़ के धारचूला में 26 सितंबर को गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि गोष्ठी के जरिए विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के नए कनेक्शन, बिलों के भुगतान, मीटरिंग और शिकायत निवारण की प्रक्रिया के लिए जागरूक करना है। साथ ही गोष्ठी में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा।
News On AIR | सितम्बर 21, 2023 5:16 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
विद्युत नियामक आयोग-आपके द्वार’ अभियान के तहत पिथौरागढ़ के धारचूला में 26 सितंबर को गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा
