सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विद्युत दरों में राज्य शासन की ओर से सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद की कल हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग के बजट से सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी दिए जाने पर वर्ष करीब 24 हजार 420 करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार को वहन करना होगा।
Site Admin | जून 12, 2024 3:37 अपराह्न
विद्युत दरों में राज्य शासन की ओर से सब्सिडी देने का निर्णय
