राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विद्यार्थी, अपने माता-पिता और गुरुजनों के योगदान को कभी नहीं भूलें और हमेशा उनके त्याग और तपस्या के प्रति कृतज्ञता का भाव रखें। राज्यपाल कल राजा भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में हुए समारोह में राज्यापल ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में दूरस्थ शिक्षा, जीविका उपार्जन के साथ आजीवन शिक्षा पाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। इस मौके पर राज्यपाल श्री पटेल ने डॉ. होमी जहांगीर भाभा इंस्टीट्यूट के चान्सलर पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोड़कर, इन्टरनेशनल सेंटर फॉर थ्योरेटिकल फिजिक्स के भौतिक विज्ञानी डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर, परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी के डॉ. जे.वी. याख्मी, आईआईटी चेन्नई के प्रोफेसर पद्मश्री डॉ. अशोक झुनझुनवाला समेत अन्य को डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि प्रदान की। राज्यपाल श्री पटेल ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को राजा भोज उत्कृष्टता पदक और दीक्षित विद्यार्थियों को उपाधियां दीं।