मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विद्यार्थियों और युवाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य कर रही है। देहरादून के धर्मपुर स्थित गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में लागू किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से परिचित कराने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इस मौके पर श्री धामी ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में विद्या मंदिर के शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 7:30 अपराह्न
विद्यार्थियों और युवाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कर रही अनेक कार्य: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी