मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 1:12 अपराह्न

printer

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने ब्रिटेन के स्थायी उप मंत्री सर फिलिप बार्टन से मुलाकात की

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने 16 और 17 मई को विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में ब्रिटेन के स्थायी उप मंत्री सर फिलिप बार्टन से मुलाकात की। श्री क्वात्रा ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर थे। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2030 तक की कार्ययोजना की समीक्षा भी की।

दोनों पक्षों ने व्यापार और आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इस यात्रा के दौरान श्री क्वात्रा ने ब्रिटेन के विदेश राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद, रक्षा खरीद राज्य मंत्री जेम्स कार्टलिज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर टिम बैरो सहित कई अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। विदेश कार्यालय परामर्श का अगला दौर अगले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला