विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज नई दिल्ली में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति में अंतर्राष्ट्रीय मामलों की उपमंत्री सुश्री सुन हैयान से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने व्यापार और जन-केंद्रित गतिविधियों को प्राथमिकता देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने और पुनर्निर्माण में हुई प्रगति पर चर्चा की। साथ ही नए साल में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
विदेश सचिव ने दोनों देशों के संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्धता दोहराने पर बल दिया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए सकारात्मक कदम उठाने को कहा। सुश्री हैयान ने विदेश सचिव को अपनी यात्रा के अनुभवों से अवगत कराया, जिसमें भारतीय मीडिया, विचारकों और राजनीतिक दलों के साथ उनकी बातचीत भी शामिल थी। चीन ने इस वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता मिलने पर भारत को बधाई दी और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए दृढ़ समर्थन दिया।