मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2025 9:15 पूर्वाह्न

printer

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मॉरिशस के राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से की मुलाकात

मॉरिशस की यात्रा पर गए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वहां के वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात की। वे मॉरिशस के राष्‍ट्रपति धरमबीर गोखूल, प्रधानमंत्री डॉक्‍टर नवीनचंद्र रामगूलाम, उप-प्रधानमंत्री पॉल बेरेन्‍जर और विदेश मंत्री धनंजय रामफूल से मिले। विदेश सचिव ने मॉरिशस के अन्‍य प्रमुख नेताओं और अधिकारियों से भी मुलाकात की।

 

मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में विदेश सचिव ने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री श्री रामगूलाम को मॉरिशस के विकास और खुशहाली के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता का संदेश दिया और उनसे दोनों देशों के बीच महत्‍वपूर्ण तथा नजदीकी संबंधों को और मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन का आह्वान किया।

 

विदेश सचिव ने मॉरिशस में बढ़ती नशाखोरी और उससे संबंधित सामाजिक मुद्दों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता के तहत वहां के विदेशमंत्री रामफूल को मादक पदार्थ रोधी विशिष्‍ट उपकरण भी सौंपे।

 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश सचिव की यह मॉरिशस यात्रा दोनों देशों के बीच चल रहे उच्‍चस्‍तरीय आदान-प्रदान का एक हिस्‍सा है और इसमें मॉरिशस के साथ भारत के महत्‍वपूर्ण संबंधों की झलक मिलती है। इस यात्रा ने दोनों पक्षों की ओर से दोनों देशों तथा वृहत हिंद महासागर क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए बहुमुखी द्विपक्षीय साझेदारी को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता पर से मुहर लगाई ।