विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल मास्को में रूस के उप-विदेश मंत्री आन्द्रे रुडनको के साथ विदेश विभाग परामर्श किया। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए।
दोनों देशों ने पिछले वर्ष मई में मॉस्कों में 22वीं शिखर बैठक में लिए गए फैसलों को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा की। विदेश सचिव ने रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के उप-प्रमुख मैक्सिम ओरेसिकिन, राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उसाकोव और उद्योग तथा व्यापार उप-मंत्री एलेक्सी गुर्जदेव के साथ भी बैठक की। दोनों देशों के बीच विदेश विभाग परामर्श का पिछला दौर नवम्बर 2023 में नई दिल्ली में हुआ था।